मुंबई मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (एमएमआरसीएल) बीते शुक्रवार से 24 घंटे के भीतर आरे मिल्क कॉलोनी के करीब 2,134 पड़ों को काट दिया है. इंडियन एक्सप्रेस ने वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से ये रिपोर्ट किया है.
बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज करने के बाद से ही एमएमआरसीएल ने पेड़ काटने की प्रक्रिया शुरु कर दी थी. महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का मुंबई समेत देश भर में व्यापक विरोध हो रहा है.
मुंबई पुलिस ने आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बीच शनिवार सुबह कॉलोनी और उसके आसपास के इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी थी, जिसके बाद 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
Source : The wire
No comments:
Post a Comment